वाप्कोस लिमिटेड में स्वागत है
हम, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत भारत सरकार ("जीओआई") के पूर्ण स्वामित्व वाला एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। हम भारत और विदेशों दोनों में, व्यवसाय और समुदाय से संबंधित जल, विद्युत और अवस्थापना क्षेत्रों में अभियांत्रिकी परामर्शी सेवाओं और निर्माण-कार्य में संलग्न हैं। विगत 5 (पांच) दशकों के दौरान, हमारी कंपनी जल, विद्युत और अवस्थापना क्षेत्र की परियोजनाओं के लिए अभियांत्रिकी परामर्शी सेवाएं प्रदान कर रही है, इन परियोजनाओं ने भारत और विदेशों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अपनी सहायक कंपनी के साथ हम निर्माण व्यवसाय में भी सक्रिय रूप से शामिल हैं और हमने भारत के प्रमुख क्षेत्रों में विभिन्न परियोजनाओं की शुरूआत की है। वैश्विक मौजूदगी से प्राप्त हुआ हमारा अनुभव, हमें भारत और विदेशों दोनों में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के ग्राहकों को जटिल और विविध कार्यों हेतु अनुकूलित समाधान प्रदान करने में सक्षम बनाता है। सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा हमें अनुसूची ख श्रेणी- I लघु-रत्न का दर्जा प्रदान किया गया है।