सीएमडी, वैपकॉस ने उज़्बेकिस्तान सरकार के माननीय जल संसाधन मंत्री महामहिम श्री शवकत आर. खामराएव से भेंट की।
श्री आर.के. अग्रवाल, सीएमडी, वैपकॉस ने उज़्बेकिस्तान यात्रा के दौरान उज़्बेकिस्तान के माननीय जल संसाधन मंत्री महामहिम श्री शवकत आर. खामराएव से भेंट की।
Sept. 13, 2024, midnight
वैपकॉस को सीईएआई राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया।
वैपकॉस को “प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग में उत्कृष्टता” श्रेणी में प्रतिष्ठित सीईएआई राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है।
Jan. 13, 2025, midnight
सीएमडी, वैपकॉस एवं एनपीसीसी को पीएसयू समर्पण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सीएमडी, वैपकॉस एवं एनपीसीसी को पीएसयू समर्पण पुरस्कार प्रदान किया गया।
May 6, 2024, midnight
श्री आर.के. अग्रवाल, सीएमडी, वैपकॉस ने ओडिशा के माननीय उपमुख्यमंत्री तथा कृषि एवं किसान सशक्तिकरण एवं ऊर्जा मंत्री श्री कनक वर्धन सिंह देव से भेंट की।
श्री आर.के. अग्रवाल, सीएमडी, वैपकॉस ने ओडिशा के माननीय उपमुख्यमंत्री एवं कृषि एवं किसान सशक्तिकरण तथा ऊर्जा मंत्री श्री कनक वर्धन सिंह देव से भेंट की। श्री अग्रवाल ने ओडिशा राज्य में वैपकॉस की गतिविधियों, विशेषकर पम्प्ड स्टोरेज परियोजनाओं के तीव्र विकास के संबंध में जानकारी दी।
April 16, 2025, midnight
उज़्बेकिस्तान प्रतिनिधिमंडल ने सीएमडी, वैपकॉस से मुलाकात की।
उज़्बेकिस्तान से आए प्रतिनिधिमंडल, जिसका नेतृत्व जेएससी "बुखोरो सुव तामिनोती" के निदेशक श्री सदील्लायेव शौखरुहाली शरोफोविच ने किया, ने श्री आर.के. अग्रवाल, सीएमडी, वैपकॉस से भेंट की। श्री शरोफोविच ने वैपकॉस द्वारा किए जा रहे कार्यों की वर्तमान प्रगति पर संतोष एवं सराहना व्यक्त की।