पंकज कपूर, आयु पचपन (55) वर्ष, हमारी कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के रूप में 3 सितम्बर 2025 से पदभार संभाल रहे हैं। वे 29 सितम्बर 2015 से हमारी कंपनी में निदेशक (वित्त), पूर्णकालिक
निदेशक एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं। वे 9 मार्च 1994 से हमारी कंपनी से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य (ऑनर्स कोर्स) में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। वे भारतीय लागत एवं कार्य लेखाकार
संस्थान (भारतीय लागत एवं लेखाकार संस्थान) से स्नातक उपाधि प्राप्त एक योग्य लागत लेखाकार भी हैं।
उन्हें कॉर्पोरेट वित्त, कार्यशील पूंजी प्रबंधन, लागत एवं बजट नियंत्रण, संस्थागत वित्त, लेखा, कराधान, लेखा-परीक्षा,
विदेशी परियोजनाओं आदि के विभिन्न विषयों को संभालने में अट्ठाईस (28) वर्षों का अनुभव है।
वे हमारी सहायक कंपनी के निदेशक मंडल में निदेशक (वित्त) (अतिरिक्त प्रभार) के रूप में भी कार्यरत हैं।