जीएसटी –अनुपालन/जीएसटी- वेंडरों के लिए नोटिस

वाप्‍कोस अब एक जीएसटी अनुपालनकर्ता है।

कंपनी ने जीएसटी अनुपालन शुरू कर दिया है और जीएसटी कानून के तहत अंतर्गत संव्‍यवहार और कार्यान्वयन से संबंधित मामलों के लिए अपने कॉर्पोरेट कार्यालय में एक केंद्रीय प्रकोष्‍ठ का निर्माण किया है। 01 जुलाई, 2017 के बाद के, सभी लागू संव्‍यवहार जीएसटी के अनुरूप होंगे। केंद्रीय प्रकोष्‍ठ से Finance@wapcos.co.in के माध्‍यम से संपर्क किया जा सकता है

सभी वेंडरों को जीएसटी कानून के अंतर्गत स्‍वयं को पंजीकृत कराना होगा

वाप्‍कोस के सभी विक्रेताओं को प्राथमिकता के आधार पर स्‍वयं को जीएसटी कानून के अंतर्गत पंजीकृत कराना और अपने जीएसटीआईएन और एचएसएन/ सेवा कोड के बारे में कंपनी को सूचित करना आवश्‍यक है।